Loading...

FREE EVENT REGISTRATION

Name *
Mobile *
E-Mail *
Course *
Stream *
10+2 Marks *
10+2 Passing Year *
In case information given by CIMAGE Student his/her ID
Career Mahakumbh
करियर महाकुम्भ

इस करियर महाकुम्भ का आयोजन 8 सितम्बर को पटना में कर रहा है - सिमेज कॉलेज समूह – जिसने दिलाया है बिहार से हजारों छात्रों को प्लेसमेंट – और जिसके छात्र देश के सभी महानगरों में ही नहीं – बल्कि विदेशों में भी हैं कार्यरत |

निःशुल्क

रजिस्ट्रेशन – पार्टिसिपेशन और सर्टिफिकेशन

Career Mahakumbh
यात्रा भत्ता

वर्ष 2022, 2023 या 2024 का माइग्रेशन लाने पर - प्रति छात्र मिलेगा 500 रु

गारन्टीड स्कॉलरशिप

Same Day Admission लेने पर छात्र को मिलेगी 10,000/- रू की गारन्टीड स्कॉलरशिप

इस करियर महाकुम्भ में छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी सादर आमंत्रित हैं |

सिमेज समूह

जिस संस्थान का उद्घाटन किया बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने और जिस संस्थान को आगे बढाया – पूर्व राष्ट्रपति – भारत रत्न APJ अब्दुल कलाम ने |

और जिस संस्थान के सम्बन्ध में बिहार के वर्तमान राज्यपाल ने कहा कि ‘ये बहुत अच्छा काम कर रहें है - बिहार से बाहर जाने वाले बच्चों को रोक रहें हैं |

Honable President Dr. APJ Abdul Kalam in cimage

सिमेज समूह – बिहार का सबसे बड़ा संस्थान -जहाँ होता है सबसे ज्यादा प्लेसमेंट |

15th

Years Of Education

Renowned Faculties / Professors

Industrial Visits

6 to 9 hours (Mon to Sat) class

Campus Placement

Chief Minister of Bihar
Honable Rajendra Vishwanath Arlekar
CareerPlacement
Career Mahakumbh

बिहार का Gross Enrollment Ratio 18% है इसका मतलब ये हुआ कि 82% छात्र इंटर के बाद आगे की पढाई नहीं कर पाते हैं | हम ये चाहते हैं कि इस करियर महाकुम्भ में वो छात्र भी आयें जो इंटर के बाद पढाई छोड़ देते हैं उनसे आवाहन है कि वो पढाई ना छोड़े बल्कि आगे ऐसी तकनीकी शिक्षा प्राप्त करें जो उन्हें उनके पैरों पर खड़ा होने में मदद करें |

साथ ही वो युवा भी आयें, जिन्होंने 12 पास किया है और केवल नाम के ग्रेज्युशन के लिए कोई जेनरल कोर्स कर लेना चाहते हैं | हम चाहते हैं कि बिहार के युवा जेनरल ग्रेज्युशन करने के बजाये BBA, BCA, B.Sc.IT, B.Com. जैसे प्रोफेशनल कोर्सेज़ करे | और सिमेज समूह से उच्च तकनीकी शिक्षा हासिल कर अपने पैरों पर खड़े हों | इसलिये वे सभी छात्र आयें जिनके कंधे पर आगे बिहार की जिम्मेवारी है | और अब आर्थिक समस्या नहीं बनेगी बाधा |

बिहार का हर बेटा और बेटी पायेगी उच्च तकनीकी शिक्षा वो भी मैनेजमेंट और Information Technology के राज्य के सबसे आधुनिकतम संस्थान सिमेज समूह से |

बिहार में मैनेजमेंट और Information Technology के कोर्सेज़ जैसे MBA, MCA, BBA, BCA, B.Sc.IT, B.Com (P) की पढाई कराने वाला सर्वोत्तम संस्थान सिमेज कॉलेज समूह जहाँ होती है Monday to Saturday रोजाना 5 से 6 घंटे की क्लासेज़ तभी तो होता है सबसे ज्यादा प्लेसमेंट |

Our Videos

Industrial Visit

CIMAGE Blog

Image
16 Aug 2024
By Cimage
510 View
सिमेज कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता…

सिमेज कॉलेज में आज़ादी की 78वीं सालगिरह को धूमधाम से मनाया गया | इस अवसर पर कॉलेज परिसर में ‘झंडोत्तोलन’ तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया था | कार्यक्रम की…

Read More
Image
15 Aug 2024
By Cimage
515 View
Independence Day of India: A Celebration of Freedom…

India’s Independence Day, celebrated annually on August 15th, is a day of immense pride and joy for every Indian. It marks the anniversary of India’s liberation from British colonial rule,…

Read More
Image
14 Aug 2024
By Cimage
155 View
सिमेज समूह ने छात्रों के लिए आयोजित किया…

सिमेज समूह ने छात्रों के लिए आयोजित किया इंडस्ट्रियल विजिट सोनपुर इंडस्ट्रियल एरिया में चार यूनिटों का किया भ्रमण छात्रों ने विभिन्न प्रोडक्ट्स बनाने की पूरी प्रक्रिया, असेम्बली लाइन, सप्लाई चेन मैनेजमेंट,…

Read More
Career Mahakumbh

सूचना तकनीक के दौर में करियर के अनेकानेक विकल्प खुल गए है। आज हर किसी के हाथ में मोबाइल है और इसी के साथ एंड्राॅयट एप डेवलपमेंट और आईओएस एप डेवलपमेंट का बहुत बड़ा बाजार है। हर तरफ आॅटोमेशन हो रहा है। रोबोटिक्स और इंटरनेट आॅफथिंग्स के क्षेत्र में स्मार्ट होम से लेकर स्मार्ट सिटी तक के प्रोग्रामिंग और डिवाइसेस को कनेक्ट करने के क्षेत्र में भरपूर जाॅब की संभावनाएं निकल कर आयी है। इसी प्रकार एआई (आर्टिफिशियल इंटलिंजेसद्) एवं मशीन लर्निंग का दौर आ चुका है। हर एक कंपनी अपने-अपने साॅफ्टवेयर और एप्लीकेशनंस को एआई इनेबल्ड करवा रही है। जिसके लिए भारी संख्या में पूरे विश्व स्तर पर एआई इंजीनीयर की आवश्यकता है। इसी प्रकार ईआरपी और सीआरएम बनाने के लिए भारतीय साॅफ्टवेयर इंजीनियर माइक्रोसाॅफ्ट पावर बीआई जैसे टूल का प्रयोग कर रहे हैं। आॅग्यूमेंटेड रियलिटी (एआरद्), वर्चुअल रियलिटी (वीआर), एमआर, एक्सआर के क्षेत्र में मेटावर्स की दुनिया में, साइबर सिक्युरिटी, इथिकल हैकिंग जैसे क्षेत्र हैं जहां बेहतरीन करियर की बेशुमार संभावनाएं हैं। बिजनेस मैनेजमेंट के क्षेत्र में देखें तो स्टाॅक मार्केट, टैक्सेशन और डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में भी करियर की अपार संभावनाएं है। लेकिन बिहार के छात्र इस आॅपरच्युनिटी से महरूम रह जा रहे हैं। क्योकि बिहार के जो पारंपरिक महाविद्यालय हैं और उन विश्वविद्यालयों का जो सिलेबस हैं, उनमें यह पाठ्यक्रम शामिल नहीं है।

पटना में पहली बार करियर महाकुंभ का आयोजन दिनांक 8 सितम्बर 2024 को सिमेज काॅलेज, पाटलिपुत्रा इंडस्ट्रीयल एरिया, पटना में किया जा रहा है। जहां पर इस तरह के सभी नवीन तकनीक एवं वहां उपलब्ध जाॅब आॅपरच्युनिटीज तथा करियर प्रोस्पेक्टस की जानकारी छात्रों को दी जाएगी। कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन, पार्टीशिपेशन और सर्टीफिकेशन तीनो निःशुल्क है। यहां तक कि जो छात्र दूर-दराज से आएंगे - उसको देखते हुए सभी छात्रों को कार्यक्रम में भाग लने के लिए 500रू. का यात्रा भत्ता दिया जाएगा। छात्रों को यह यात्रा भत्ता प्राप्त करने के लिए अपने 12वीं का या ग्रैजुएशन का ओरिजनल माइग्रेशन सर्टीफिकेट लाना होगा। जिनके पास माइग्रेशन सर्टीफिकेट नहीं होगा वैसे छात्र भी निःशुल्क कार्यक्रम में भाग ले पायेगें लेकिन उन्हे यात्रा भत्ता का भुगतान नहीं होगा। इस अवसर पर छात्रों को स्वामी विवेकानंद द्वारा लिखी प्रेरणादायक किताब निःशुल्क प्रदान की जायेगी। साथ हीं इस अवसर पर छात्रों द्वारा रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नाॅलजी, गेम डेवलपमेंट, रोबो वाॅर, एआर, वीआर, एमआर, एक्सआर तकनीक का भी प्रदर्शन किया जाएगा और साथ में स्नैक्स की भी व्यवस्था रहेगी।

कार्यक्रम के आयोजक नीरज अग्रवाल, निदेशक सिमेज समूह ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार में 82% छात्र 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देते हैं और मात्र 18% छात्र ही ग्रेजुएशन में नामांकन लेते हैं। ये 82 % लोग छोटे-मोटे जाॅब के लिए बिहार से बाहर पलायन करते हैं। हमारा संकल्प यह है कि अधिक से अधिक लोग तकनीकी और रोजगारोन्मुखी शिक्षा लें और बिहार का कोई व्यक्ति अब मजदूर न बनेे बल्कि मैनेजर बनें, चाहे वह साॅफ्टवेयर मैनेजर बनें या बिजनेस मैनेजर बनें। इसनिलए इंटर पास छात्रों के लिए सिमेज समूह के काॅलेजों से BBA, BCA, B.Sc.IT तथा B.Com(P) एवं ग्रैजुएट छात्रों के लिए MBA या MCA जैसे जाॅब ओरियेंटेड कोर्स करना उचित रहेगा। छात्रों को नामांकन निःशुल्क मिल सके इसलिए इस करियर महाकुंभ में जो भी छात्र आयेंगे, उन सभी छात्रों को छात्रवुति और निःशुल्क नामांकन की सुविधा दी जायेगी। वे अपनी फीस का भुगतान बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर आगे की तकनीकी पढ़ाई कर पायेगे। बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उन्हे यह सुविधा मिलेगी कि पढ़ाई का शुल्क उन्हे किसी हालत में माता-पिता से मांगना नहीं होगा, जब कोर्स पूरा हो जायेगा और जब उन्हे जाॅब प्लेसमेंट मिल जायेगा-तब उन्हे सरकार को 7 साल में मासिक किस्तों में सैलरी से होने वाली आय में से ही Loan को सरकार को वापस करना होगा। छात्र का करियर बन जायेगा और वो सरकार को Loan का धीरे-धीरे भुगतान करके जीवन में आगेे बढ़ेंगे और अपने परिवार का मान-सम्मान बढ़ायेंगे। अगर किसी छात्र को प्लेसमेंट नहीं मिल पाता है तो वैसी परिस्थिति में उनकी Loan वापस करने की जिम्मेदारी स्थगित रहती है। जब आपके पढ़ाई का सरकार भुगतान कर रही है, तो ऐसे में कोई आर्थिक रूप से पिछड़े घर का छात्र यदि पढ़ाई न करे तो यह काफी खेद का विषय होगा। इसलिए सब पढ़ें आगे बढ़ें, यही बिहार के लिए आगे बढ़ने का एक मात्र रास्ता है। इसलिए जिन छात्रों को भी बिहार के सबसे सफल काॅलेज, सिमेज समूह मे नामांकन लेना है, उन्हें करियर महाकुम्भ के दिन अपनी मार्कशीट, 10 फोटोग्राफ और माईग्रेशन सर्टीफिकेट लेकर आना है। ऐसे छात्रों को 10000 रू. की गारंटीड स्काॅलरशिप मिलेगी और उनका सिमेज समूह के काॅलेजों में उस दिन निःशुल्क नामांकन होगा। छात्रों को केवल 1000 रू.रिफंडेबल लाईब्रेरी सिक्युरिटी डिपाॅजिट के तौर पर जमा करना होगा जो उन्हें कोर्स पूरा करने के बाद वापस लौटा दिया जायेगा।

जबकि मेघा अग्रवाल, निदेशिका सिमेज समूह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिमेज समूह में राज्य सरकार के द्वारा स्थापित आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय तथा पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय के तहत महाविद्यालयों का संचालन होता है। सिमेज समूह के काॅलेजों से उत्तीर्ण छात्रों को सरकारी विश्वविद्यालयों से डिग्री प्राप्त होगी। सिमेज समूह की पढ़ाई इसी से परिलक्षित होती है कि विश्वविद्यालय गोल्ड मेडल लागातार सिमेज समूह के छात्रों को मिलता रहा है। सिमेज के छात्र देश में ही नही बल्कि विदेशों में भी हजारों की संख्या में विभिन्न कंपनियों जैसे विप्रो, टीसीएस, एक्सेंचर, काॅग्निजेंट, केपजेमिनी, आईबीएम, माइक्रांेसाॅफट, इंटेल, पेपाॅल, रैक्सप्ेस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी म्युचल फंड, अमेजन, पंचाब नेशनल बैंक, एसबीआई इत्यादि में नियोजन प्राप्त है।

वहीं सिमेज समूह के डीन प्रो0 नीरज पोद्दार ने बताया कि आप लाइफ में ग्रेजुएशन दो बार नहीं करते है। तो अगर ग्रेजुएशन एक ही बार करना है तो बेस्ट काॅलेज से करना चाहिए और बेस्ट कोर्स को चुनना चाहिए। अगर आप गलती से बिना रिसर्च किए किसी ऐसे काॅलेज में नामांकन ले चुके हैं जहां करियर में आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं तो समय रहते उस निर्णय को बदल लेना चाहिए। बाद में इतनी देर हो जाएगी कि उसका बुरा प्रभाव पड़ेगा। इसलिए वैसे छात्र जो किसी अन्य प्राईवेट काॅलेज या सरकारी काॅलेज में पढ़ रहे हो और यदि वे अपने करियर को लेकर आशंकित हैं और उनको लग रहा है कि उस काॅलेज की पढ़ाई उनको आगे लेकर नहीं जा रही है, वहां उनके व्यक्तित्व, उनके गुणों तथा क्षमताओं का विकास नहीं हो रहा है और उन्हें शंका है कि उस काॅलेज की पढ़ाई के बाद उनको वहां से प्लेसमेंट नहीं मिलने वाला है- तो ऐसे छात्रों के लिए यह एक सुनहरा मौका है कि वो इस करियर महाकुम्भ में आकर निःशुल्क नामांकन का लाभ लेते हुए बिहार के सिमेज समूह के काॅलेजों में पढ़ें जहां उन्हे रोजाना चार से पांच घंटे पढ़ाई करायी जाती है और जहाँ उनकी पर्सनालिटी डेवलप की जाती है, जहां छात्रों को एडवांस टेक्नाॅलजी को सीखने का मौका मिलता हो और जहां काॅलेज में ही हजारों छात्रों को प्लेसमेंट भी मिलता हो। इस माध्यम से उनका जीवन भी सुरक्षित होगा, उनके मां-बाप का सपना भी पूरा होगाऔर राज्य में एवं परिवार में उस छात्र की प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। करियर महाकुम्भ में निःशुल्क भाग लेने के लिए इच्छुक छात्र www.careermahakumbh.com पर Registration करें।